कौशाम्बी,
राजूपाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि की देखे सुपर एक्सक्लूसिव तस्वीरे,
यूपी के प्रयागराज में हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के शूटर अब्दुल कवि की असलहो के साथ कई तस्वीर सामने आई है,तस्वीरों में अब्दुल कवि अपने गुर्गों के साथ असलहो के साथ दिखाए रहा है।कहा जाता है कि अब्दुल कवि गैंग बनाकर इलाके में दहशत फैलाकर मौरंग खदानों से रंगदारी वसूलता था।
अब्दुल कवि के गैंग की असलहों से लैश तस्वीरे सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है,तस्वीरों में मौजूद शूटर के गुर्गों की तलाश में कौशाम्बी जिले की पुलिस जुटी हुई है।वही पुलिस, एसटीएफ के अलावा सीबीआई भी अब्दुल कवि की तलास में जुटी हुई है।