संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कौशाम्बी

संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुये डीएम अमित कुमार सिंह,सीएमओ पी.एन चतुर्वेदी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक मार्च से 31 मार्च तक चलेगा।डीएम अमित कुमार सिंह ने इस दौरान कहा कि स्वस्थ्य समाज के लिए साफ़ सफाई, रहन सहन, शुद्ध खान-पान का होना अत्यंत आवश्यक हैं ।अपने आस पास सफाई रखे, तो कई तरह की बीमारियाँ दूर हो जाती हैं | अभियान के तहत लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जायेगा उसमे जन सहयोग भी आवश्यक हैं। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जा कर लोगों को संचारी रोगों एवं उनसे बचाव की जानकारी देंगी। घर और घर के आस पास सफाई रखने से संचारी रोगों से बचाव संभव हैं | आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता घर घर जा जाकर लोंगो को स्वच्छता के बारे में जागरूक करेंगी और साफ़ सफाई की महत्ता बतायेंगी ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor