कौशाम्बी
भरवारी रेलवे क्रासिंग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।रेलवे विभाग द्वारा लगाया गया रेलवे का इलेक्ट्रॉनिक फाटक अक्सर टूट जाता है।फाटक टूट जाने से बाइक और साइकिल से आने जाने वालों की भीड़ जमा हो जाती है।भीड़ के चलते जमा लग जाता है।जाम में फंसकर नौकरी में जाने वालों एवम स्कूल कॉलेज के बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ता है।