पांच महीने से शिक्षकों को नही मिला वेतन,बीएसए को सौपा ज्ञापन

कौशाम्बी

बेसिक शिक्षा विभाग में करीब पांच माह पहले तैनात हुए शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला। जिससे वह आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाए जाने की मांग की है।69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित हुए शिक्षकों को पांच माह बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मिला। जिससे उनको आर्थिक स्थित खराब हो गई है। शिक्षकों ने बीएसए प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिए जाने की मांग की है। शिक्षक अखिलेश कुमार, वीरेंद्र, अशोक, रोहित, धीरेंद्र, सत्यम कुमार, अभिराम सिंह, आनंद, नितिन, रोहित समेत करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने बताया कि उनको वेतन न मिलने से आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor