कौशाम्बी
नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज में प्रेरणा ज्ञानोत्सव चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रेरणा चौपाल में चायल विधायक संजय गुप्ता शामिल हुए।प्रेरणा चौपाल में स्कूली बच्चों को एवम अभिभावकों को ई- पाठशाला के बारे में बताया गया।प्रेरणा चौपाल में ग्रामीणों को मोबाइल के प्रयोग से स्कूल की शिक्षा प्रदान किये जाने म बारे में जानकारी भी दी गई।इस दौरान एबीएसए मूरतगंज रमेश पटेल,नगर पालिका परिषद भरवारी अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद अकरम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।