अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में सर्वोत्कृष्ट कहानी के रूप में पुरस्कृत हुई भवंस मेहता महाविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा रचित “जैतून का पेड़ “वनमाली कथा पत्रिका

कौशाम्बी,

अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में सर्वोत्कृष्ट कहानी के रूप में पुरस्कृत हुई भवंस मेहता महाविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा रचित “जैतून का पेड़ “वनमाली कथा पत्रिका,

भवंस मेहता महाविद्यालय, भरवारी के हिंदी के प्राध्यापक डॉक्टर सी .पी. श्रीवास्तव उर्फ आदित्य अभिनव की कहानी “जैतून का पेड़ “वनमाली कथा पत्रिका, भोपाल( मध्य प्रदेश ) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में सर्वोत्कृष्ट कहानी के रूप में पुरस्कृत हुई है।

डॉ. सी.पी. श्रीवास्तव उर्फ़ आदित्य अभिनव को 20 फरवरी 2025 को रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल( मध्य प्रदेश) में वनमाली कथा प्रतियोगिता , 2025 का प्रथम पुरस्कार ,स्मृति चिन्ह के रूप में गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की पीतल की प्रतिमा ,शॉल और 11000 रुपए की नकद राशि प्रदान की गई ।

भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में शुक्रवार को देश के चर्चित कथाकार आदित्य अभिनव का महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया । आदित्य अभिनव को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने शॉल प्रदान कर सम्मानित किया और इस उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश से ही नहीं वरन् देश विदेश से आए 500 से ज्यादा कहानियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर आदित्य अभिनव ने भवंस मेहता महाविद्यालय, भरवारी को गौरवान्वित किया है। यह न केवल महाविद्यालय वरन् जनपद और प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है ।

महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने चर्चित कथाकार और अध्यापक प्राध्यापक आदित्य अभिनव को बधाई दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor