कौशाम्बी,
श्रावण के पहले सोमवार को गंगा स्नान घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,शिव मंदिरों पर भक्तों को भगवान शिव को चढ़ाया जल,हर महादेव के जयकारों से गूंजे मंदिर,
भगवान भोले के अति प्रिय श्रावण मास चल रहा है। ऐसे में सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही जनपद के सभी गंगा स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भरी भीड़ देखने को मिली,वही सभी छोटे बड़े शिवालयों में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को गंगाजल से अभिषेक किया और पूजा अर्चना की।
जनपद के विभिन्न गंगा स्नान घाटों पर सुबह से ही भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाने के साथ साथ भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक भी किया और पुण्य की प्राप्ति की। जनपद में पुलिस विभाग द्वारा 35 शिव मंदिर चिंहित किए गए है। जहां श्रावण के विशेष दिन सोमवार को भक्तों की ज्यादा भीड़ होती है।
शक्तिपीठ कड़ा धाम के कालेश्वर गंगा घाट पर नाँगा आश्रम स्थित पांडु पुत्र युधिष्ठिर द्वारा स्थापित खंडित शिवलिंग मंदिर में सावन महीने के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भक्तों भोर चार बजे से ही पतित पावनी मां गंगा के पावन जल में स्नान कर पवित्र गंगाजल लेकर भोले बाबा के दरबार पहुंचे एवं पूजा आरती कर गंगा के जल से उनका जलाभिषेक किया। बहुत से भक्तों ने बाबा से मनवांछित फल प्राप्ति के लिए सावन के प्रथम दिन रुद्राभिषेक कर बाबा से मनवांछित फल एवं परिवार की कुशलता की कामना भी की। इस दौरान जिले के विभिन्न गंगा घाटों सहित विशेष शिवालयों में भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रही।