कौशाम्बी,
मंझनपुर में श्रीरामलीला का आगाज-मुकुट पूजा और प्रसाद वितरण से हुई शुरुआत,मुकुट पूजा से सजी रामभक्ति की छटा,गूंजा श्रीराम का जयघोष,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर मुख्यालय स्थित गल्ला मण्डी में हिन्दू धर्म सभा श्रीरामलीला कमेटी द्वारा नवरात्र से पहले शुरू होने वाली शनिवार की देर रात मुकुट पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हो गया है।
इस दौरान ब्यास गोपाल दास जी महाराज ने श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ पूरे विधि-विधान से मुकुट पूजन संपन्न कराया। मुख्य यजमान कमेटी के अध्यक्ष आशीष कुमार केसरवानी बच्चा भाई द्वारा अपने सभी पदाधिकारियों के साथ गणेश जी, भगवान विष्णु जी, श्री राम जी, हनुमान जी का पूजन-अर्चना किया साथ ही धनुष तथा मुकुट पूजा किया गया। मुकुट पूजन के बाद जय श्री राम के जयघोष पूरे नगर में गूंजने लगा यह मनोहर दृश्य देख लोग भाव विभोर हो गये। साथ ही नारद मोह का लीला दिखाया गया है।
अध्यक्ष ने बताया कि इस ऐतिहासिक रामलीला का गल्ला मण्डी में श्री रामलीला मैदान में पिछले 77 वर्ष से मंचन किया जा रहा है, जो अब परंपरा का रूप ले चुका है। साथ ही साथ यह भी बताया कि शारदीय नवरात्र से पहले ही रामलीला मंचन शुरू होकर विजय दशमी पर लंका दहन के साथ इसका समापन राम-भरत मिलाप होने के उपरान्त होता है।
रोहित गुप्ता ने बताया कि शनिवार से निरन्तर दशहरा तक रामलीला का मंचन गल्ला मण्डी मंझनपुर में सायं काल से प्रारम्भ हो गयी है।
मुकुट पूजन के दौरान संरक्षक प्रेम चौधरी, महामंत्री पंकज शर्मा, पंकज गामा, उपाध्यक्ष रूपेश शर्मा, सुशील नामदेव, कल्लू पाण्डा, संगठन मंत्री झल्लर चौरसिया, कोषाध्यक्ष सोना लाल केशरवानी, अजय वर्मा, सुशील नामदेव, मंत्री सुनील नामदेव, राजू केशरवानी, नवीन वर्मा, बब्लू केशरवानी, संजीत सिंह रिंकू, रोहित, रितिक, लखन, मथुरा, अमित दीपक कश्पय, दीपक जायसवाल, सुभाष आदि सहित नगर के संभ्रांत लोग नगरवासी मौजूद रहे।