हिन्दू सम्मेलन में हिंदुओं को किया गया जागृत,वक्ताओं ने कहा एक हो विभाजित नहीं,विभाजित होने पर नहीं हो सकता अखंड भारत का निर्माण

कौशाम्बी:हिन्दू सम्मेलन में हिंदुओं को किया गया जागृत,वक्ताओं ने कहा एक हो विभाजित नहीं,विभाजित होने पर नहीं हो सकता अखंड भारत का निर्माण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में रविवार को विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया,सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में आयोजित इस विशाल हिन्दू सम्मेलन में सैकड़ो की संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए।कार्यक्रम में आए हुए वक्ताओं ने कहा कि विभाजित होने से अखंड भारत का निर्माण संभव नहीं,वसुधैव कुटुंबकम् के साथ समाज में रहना होगा,तभी अखंड भारत और अखंड समाज का निर्माण सम्भव हो सकता है।

भरवारी कस्बे में पुराना प्राइमरी पाठशाला बस स्टॉप में आयोजित इस विशाल हिन्दू सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रांत के प्रचारक रमेश जी शामिल हुए,मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकूट धाम के पूज्य संत मदन गोपाल जी महाराज एवं सनातन किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्यानंदगिरी शामिल हुए।वही विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज) के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र जी ( रसराज ) शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य सत्यशील मोहन मैत्रेय ने की।

इस दौरान मुख्य अतिथि पूज्य संत मदन गोपाल जी महाराज ने हिंदू समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश के विधर्मियों और आक्रांताओं के सामने खड़े होना चाहिए,और एक हाथ में शास्त्र और एक हाथ में शस्त्र लेकर खड़े होना चाहिए जिससे उस विधर्मी का प्रतिकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का जन्म समय-समय पर आसुरी शक्तियों के संहार के लिए होता है।उन्होंने भेदभाव से दूर रहकर सभी को एकजुट रहने का आह्वान किया, ताकि समाज का विभाजन रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रामक प्रचार से लोग भ्रमित होते हैं और संस्कार विहीन समाज के कारण ही हमारा समाज बंट रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाना है,इसके लिए सभी को एकजुट रहना होगा।

सनातन किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्यानंदगिरी ने हिन्दू समाज को संगठित रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हम लोगोंको जाती में नहीं बांटना चाहिए,सभी को संगठित होकर राष्ट्र के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक हम एक नहीं होंगे तब तक हम सैफ नहीं रहेंगे।ऐसे लोग जो हिन्दू धर्म के लोगो के प्रति जेहादी सोच रखते है वह हिंदुओं पर कुठाराघात करते है,उनको मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे काशी प्रांत के प्रचारक रमेश ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हम ईश्वर ने इस धर्म में जन्म दिया है तो केवल खाने कमाने और इस धरती से चले जाने के लिए नहीं,हमे जन्म मिला है दसियों ऐसे काम करने के लिए जिनसे हमारे हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार हो और हम एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र की रक्षा में शामिल हो।

कार्यक्रम में एडवोकेट राम प्रकाश मिश्रा,करुणेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, डॉ प्रेम प्रकाश शर्मा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक शिव प्रसाद,ज्योति केसरवानी,सोनिया राजपूत सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाओं सहित लोग मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor