प्रयागराज,
ट्रक बाइक में हुई भिड़ंत,कौशाम्बी के दो युवकों की मौत,
यूपी के प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में ग्लास फैक्ट्री बमरौली के पास सड़क दुर्घटना में दो अलग -अलग बाइक पर सवार तीन व्यक्ति ट्रक की चपेट मे आ गए। जिससे तीनो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हे तुरंत पुलिस ने एंबुलेंस से एस आर एन हॉस्पिटल प्रयागराज भेजा ,जहां डाक्टरो ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृत व्यक्ति बलराम रैदास उम्र 19 वर्ष पुत्र सीताराम तथा सोनू उम्र 21 वर्ष पुत्र बडेलाल निवासीगण मोहम्मदपुर मनौरी थाना पिपरी जनपद कौशांबी है।जबकि घायल अरमान यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी बलीपुर टाटा थाना चरवा जनपद कौशांबी है। सभी के परिजनो को पुलिस ने घटना की सूचना दी जिस बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।