कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के जायसवाल होटल के पास प्याज से लदा हुआ एक ट्रक अचानक पलट गया,अचानक ट्रक पलटने से राहगीरो में अफ़रातफरी मच गयी। ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भाग गया। उसी ट्रक में प्याज के नीचे छिपा कर मशीनरी का सामान ट्रक चालक ले जा रहा था। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने कोखराज पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस छिपाकर ले जाई जा रही मशीनरी सामान की पेटी की जांच पड़ताल कर रही है।