कौशाम्बी में 1013 स्थानों पर होगा होलिका दहन,74 संवेदनशील एवम अतिसंवेदनशील स्थान किये गए चिन्हित

कौशाम्बी

जिले में होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जनपद के 1013 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। जिन स्थानों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं, उन्हें चिह्नित भी कर लिया गया है। 51 संवेदनशील व 23 अति संवेदनशील स्थान हैं, जहां झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है। नतीजतन इन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।आपसी प्रेम एवम रंगों से सराबोर होली पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। पुराने गिले-शिकवे भुलाकर लोग इस दिन मिलजुल कर लोग रंग-गुलाल उड़ाते हैं और गले मिलकर बधाई देते हैं। ऐसी स्थिति में तमाम अराजकतत्व भी हैं, जो इस पर्व पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। इसकी शुरुआत होलिका दहन वाले दिन से ही हमेशा शुरू होते देखी गई है। ऐसी अवस्थाओं से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।इस साल पुलिस के मुताबिक जनपद में कुल 1013 स्थानों पर होलिका दहन होगा। इनमें कुल 74 होलिका दहन वाले स्थान ऐसे हैं जिन्हें संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन स्थानों पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाकर लगाई जाएगी। थाना पुलिस के अलावा डॉयल-112 पुलिस कर्मियों को भी एसपी अभिनंदन ने अलर्ट किया है कि वह संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों के इर्द-गिर्द ही रहेंगे। इतना ही नहीं, होली पर्व सकुशल संपन्न हो, इसके लिए थाना पुलिस व अफसरों की संभ्रांत लोगों के साथ बैठक चल रही है। सुरक्षा की दृष्टि से होली पर्व पर होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को भी लगाया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor