कौशाम्बी में 23 फरवरी को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में गांव के जुगाड़ू वैज्ञानिकों की होगी पहचान,मिलेगी तकनीकी मदद

कौशाम्बी,

23 फरवरी को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में गांव के जुगाड़ू वैज्ञानिकों की होगी पहचान,मिलेगी तकनीकी मदद,

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब कौशाम्बी द्वारा नवप्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 23 फरवरी को मधु वाचस्पति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जीटी रोड कोइलहा में असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों हेतु जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए समन्वयक जिला विज्ञान क्लब वसीम अहमद ने बताया कि किसान, शिल्पकार, मैकेनिक, कारीगर, मिस्त्री, पारंपरिक उपचार करने वाले एवं आम जनमानस अपने खोज, शोध एवं तकनीकी कार्यों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर सकते हैं।

प्रदर्शनी में उत्कृष्ट नवप्रवर्तकों को प्रथम पुरस्कार के रूप में रुपए 8000 द्वितीय पुरस्कार के रूप में रुपए 5000 तृतीय पुरस्कार के रुप में रुपए 3000 एवं रुपए 2000 के पांच सांत्वना पुरस्कार एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor