कौशाम्बी
कोखराज थाना में थाना समाधान दिवस में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय व राजस्व निरीक्षक ने फरियादियों की तमाम समस्याओं को सुन कर मौके पर निस्तारण किया। थाना समाधान दिवस में लोगो ने अपनी समस्याओं को एसओ कोखराज से की जिस पर सभी सर्किल के लेखपालों को विवादित मामलों को जाँच कर निस्तारण करने के लिए उन्होंने कहा।
इस मौके पर कानूनगो रियाज लेखपाल अमर सिंह ,अमन सिंह ,अम्रत सिह,मान सिह, धर्म राज जिला मंत्री लेखपाल संघ,विनोद मिश्रा, बसन्त लाल गुप्ता,सुमित, मान सिंह अनुराधा,दिलीप सिंह आदि लेखपालों की मौजूदगी रही समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने का भी एसओ कोखराज ने निर्देश दिया इस मौके पर चौकी इंचार्ज राकेश राय भरवारी , कामता प्रसाद चौकी इंचार्ज मूरतगंज सहित उप निरीक्षक एव पुलिस के जवान मौजूद रहे।