कौशाम्बी
करारी थाना क्षेत्र के भैला मखदुमपुर मार्ग के पास पवारा गांव निवासी आनंद कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार की देर लगभग 9:00 बजे बाइक लेकर रिश्तेदारी से आ रहा था। जब वह करारी थाना के भैला मखदुमपुर मार्ग पर पहुंचा तो किसी वाहन से ओवर टेक के दौरान उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई । हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची करारी थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।