कौशाम्बी:महिला कल्याण निगम अध्यक्ष ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियो को लाभान्वित करने के दिए निर्देश,
यूपी की महिला कल्याण निगम अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) कमलावती सिंह ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत मां शीतला कड़ाधाम में दर्शन व पूजन किया।
महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष ने मां शीतला अतिथि गृह सयारा में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में अध्यक्ष ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियो को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में महिला छात्रावास का निर्माण कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मां शीतला अतिथि गृह परिसर में पौधारोपण किया।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग अशोक कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर पाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।








