कौशाम्बी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत उपजिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी सिराथू ने कड़ा और सिराथू ब्लॉक का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी को नामांकन हेतु की जाने वाली व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।अधिकारियों ने सयारा स्थित विद्यालय में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।एसडीएम ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं साफ सफाई के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश भी दिए।एसडीएम ने बीडीओ स्वेता सिंह से वार्ता कर कहा कि सभी व्यवस्थाएं 13 अप्रैल के पूर्व सुनिश्चित करा ले।