अग्निकांड से प्रभावित लोगों को एसडीएम ने सौपे राहत चेक

कौशाम्बी

सिराथू पावर हाउस के समीप बिजली की चिंगारी से लगी गेहूं के खेत में आग से लगभग 20 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई थी। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी सिराथू ने मंडी सचिव अझुआ व लेखपाल कानूनगो को लगाकर मुआवजे का आकलन कराया ।जिस के क्रम में शनिवार को वार्ड नंबर 9 के राजेश पांडे ,धर्म चंद पांडे ,चंद्र देव पांडे, पारसनाथ तिवारी, गंगा प्रसाद पांडे ,श्रवण कुमार पांडे ,व श्रवण की माता को घर-घर जाकर उपजिलाधिकारी प्रखर उत्तम ने चेक वितरित किए। उप जिला अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं के तहत घर-घर जाकर चेक वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिससे किसानों को कभी किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़े और साथ ही यह भी कहा कि किसी भी किसान को यदि कोई दिक्कत होती है तो हमारे लेखपाल से तुरंत बताएं ताकि समय पर किसानों का किसी भी प्रकार का विवाद निस्तारण किया जा सके इस अवसर पर लेखपाल सिराथू शिव शंकर पाल वह मंडी सचिव समिति के सचिव मौके पर उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor