रोजगार मेले में सेवायोजित अभ्यर्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं CDO ने बांटे नियुक्ति-पत्र,नियुक्ति पत्र पाकर खिले बेरोजगारों के चेहरे

कौशाम्बी,

रोजगार मेले में सेवायोजित अभ्यर्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं CDO ने बांटे नियुक्ति-पत्र,नियुक्ति पत्र पाकर खिले बेरोजगारों के चेहरे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर एवं सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रोजगार मेले में सेवायोजित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया तथा लगाई गई कौशल प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं-रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज, मां गायत्री मेमोरियल ट्रस्ट, ग्रामीण उत्थान समिति, ग्राम भारती जनकल्याण समिति एवं वेलाइन मैनेजमेंट को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही 2 वर्ष पूर्व सेवायोजित,ऐसे 11 अभ्यर्थी, जिनके द्वारा वर्तमान में भी सेवायोजित संस्थान में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, उसमें पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए मेहनत से कार्य करें। आप रोजगार देने वाले बने, मालिक बने। सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वयं का रोजगार करें तथा अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

इस दौरान पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने कहा कि सरकार, जनपद के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अपना स्वयं का व्यवसाय/कार्य करने से स्वयं की पहचान बनती हैं।

इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी एवं डायट प्राचार्य निधि शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor