बारिश के साथ आफत बन कर गिरी आकाशीय बिजली, 200 भेड़ों की मौत, 30 झुलसी

उत्तर प्रदेश,

बारिश के साथ आफत बन कर गिरी आकाशीय बिजली, 200 भेड़ों की मौत, 30 झुलसी,

यूपी के फतेहपुर जनपद में बेमौसम हुई बारिश के बीच ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने से पशुपालकों और किसानों को बहुत नुकसान हुआ है,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशु पालकों की करीब दो सौ भेड़ों की मौत हो गई है,पशु पालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत भेड़ों के शवों का पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया है, भेड़ों की मौत की सूचना पर राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची है,पशु पालकों के अनुसार मृत भेड़ों की लगभग 20 लाख रुपए है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के स्थित आधारपुर गांव में बीती रात तेज हवा के साथ बारिश के बीच ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने से एक खेत में करीब दो सौ भेड़ों की मौत हो गई, बॉर्डर तक भेड़ों को लेकर घूमने का काम है, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से करीब 30 भेड़ झुलस गई हैं।

पशु पालक राम सजीवन पुत्र स्व-जियालाल, राम खेलावन पुत्र स्व-जियालाल और कमल किशोर पुत्र स्व-रामधनी थाना मलवां की सूचना पर चौकी प्रभारी लखनऊ बाईपास सुमित देव पांडेय मौके पर पहुंचे और राजस्व विभाग को जानकारी दी, मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग ने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने के लिए पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया, पीड़ित पशु पालकों ने बताया कि वह लोग भेड़ पालन का काम करते हैं, कानपुर से फतेहपुर जिले के बॉर्डर तक भेड़ों को लेकर घूमने का काम है।भेड़ों की मौत से उन्हे लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor