खनन विभाग की मिलीभगत से कटैया यमुना घाट पर नदी के अंदर से रात के अंधेरे में किया जा रहा अवैध खनन,GPS वीडियो वायरल 

कौशाम्बी,

खनन विभाग की मिलीभगत से कटैया यमुना घाट पर नदी के अंदर से रात के अंधेरे में किया जा रहा अवैध खनन,GPS वीडियो वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में खनन विभाग की मिलीभगत से कटैया यमुना बालू घाट पर NGT के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है,रात के अंधेरे में यमुना नदी की जलधारा में पोकलैंड मशीन के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है,अवैध खनन का GPS के साथ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटैया घाट पर खंड संख्या 10-10 से10-13 तक अरशद सिद्दीकी के नाम पर बालू खंड का पट्टा है,रात होते यमुना नदी की धारा में खुलेआम बड़ी-बड़ी पोकलैंड मशीनों को लगाकर NGT, खनिज नियमावली की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन किया जा रहा है।

कटैया घाट खंड संख्या 10-10 से10-13 लगातार शिकायत अधिकारियों को मिलने के बाद भी कार्यवाही शून्य है।खनन विभाग मामूली कार्यवाई कर बैठ जाते है और खनन माफिया फिर से खनन शुरू कर देते है।

वही अधिकारियो ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर अवैध खनन का वीडियो वायरल होने के बाद अरशद के घाट पर एक पोकलैंड मशीन और दस ट्रको को सीज किया था,उसके बावजूद अवैध खनन करने वाले बालू माफिया नही मान रहे है। खनन विभाग ने इस घाट संचालक पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया लेकिन मनबढ़ बालू घाट संचालक अरशद जुर्माना लगाने के बावजूद नही मान रहा,और रात दिन अवैध खनन जारी है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor