नैनी सेंट्रल जेल से फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी कालीचरण,प्रयागराज से महोबा तक पुलिस दे रही दबिश

प्रयागराज,

नैनी सेंट्रल जेल से फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी कालीचरण,प्रयागराज से महोबा तक पुलिस दे रही दबिश,

यूपी के प्रयागराज जिले के नैनी सेंट्रल जेल से कालीचरण नाम का सजायाफ्ता कैदी के फरार होने की सूचना से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है,बताया जा रहा है कि कैदी शनिवार को ही फरार हुआ है,लेकिन जेल इराशासन को पता ही नही चल पाया,कैदी के फरार हो जाने के बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयागराज से महोबा तक में दबिश दे रही है।

नैनी सेंट्रल जेल से सजायाफ्ता कालीचरण के भागने के बाद अधिकारियों की नींद उड़ी है। कैदी के भागने के बाद से कमान को नहीं छोड़ा गया। इससे खेती पर भी प्रभाव पड़ रहा है। उसकी तलाश में नैनी से महोबा तक दबिश दी जा रही है। वहीं, मंगलवार को सेंट्रल जेल नैनी का निरीक्षण करने पहुंचे डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से सवाल-जवाब किए।

महोबा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा इलाके में रहने वाले सजायफ्ता कैदी 28 वर्षीय कालीचरण के भागने के बाद नैनी जेल से लखनऊ मुख्यालय तक खलबली मची है। उसकी तलाश में वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर ने डिप्टी जेलर, जेलर समेत 40 कर्मचारी एवं 59 बंदियों के साथ पूरी रात जेल की तलाशी कराई। लेकिन सुराग नहीं लगा। चार दिन बीतने के बाद कमान लेकर गए हेड वार्डर बलवीर यादव, वार्डर अभिषेक सिंह, बृजेश यादव व आशुतोष चतुर्वेदी भी नही बता पा रहे हैं कि कालीचरण कहां से फरार हुआ।

डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के निर्देश पर नैनी कोतवाली की टीम सोमवार रात ही महोबा के लिए रवाना हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नैनी पुलिस टीम महोबा जेल भी गई थी। साथ ही कालीचरण के कुछ रिश्तेदारों को नैनी पुलिस ने महोबा पुलिस के साथ मिलकर उठाया है। उनसे जहां देर शाम तक उनसे पूछताछ की गई। वहीं, डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने जेल के अधिकारियों को चेताया कि दोबारा ऐसी घटना न हो। उन्होंने कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor