STF ने UP से MP डीजल ले जाकर महंगा बेचने वाले गैंग को पकड़ा,एक टैंकर डीजल बरामद,दो को किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

STF ने UP से MP डीजल ले जाकर महंगा बेचने वाले गैंग को पकड़ा,एक टैंकर डीजल बरामद,दो को किया अरेस्ट,

यूपी STF ने बीती रात कौशाम्बी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट से एक डीजल से भरा टैंकर पकड़ा है, जांच करने पर मालूम चला कि टैंकर से डीजल कालाबाजारी करके मध्य प्रदेश भेजा जा रहा था। बताया जा रहा है कि डीजल व पेट्रोल दोनों मध्य प्रदेश में महंगा है इसलिए यूपी से टैंकर के जरिए डीजल की कालाबाजारी की जा रही थी एसटीएफ के हत्थे गैंग का सरगना भी लगा है। STF के अफसरों ने डीएसओ को जांच के बाद FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

यूपी में डीजल व पेट्रोल सस्ता है जबकि मध्य प्रदेश में डीजल व पेट्रोल यूपी से महंगा बताया जाता है। कीमत में लगभग सात रुपए लीटर का अंतर है। इसके मद्देनजर प्रयागराज डिपो से निकलने वाली गाड़ियों से शातिर सेटिंग कर मध्य प्रदेश में पंप मालिकों को 2 रुपए प्रति लीटर कम पर डीजल बेचना शुरू कर दिया। पेट्रोल डीजल कंपनी को अचानक खपत की मांग बढ़ी दिखाई दी तो उन्होंने जांच शुरू किया। जांच में पता चला कि डीजल और पेट्रोल की कालाबाजारी की जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस विभाग के बड़े अफसर को हुई तो मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप गई।

STF ने बीती रात महेवाघाट चेक पोस्ट पर छापा मारकर एक टैंकर को रोका, महेवा घाट थाना पुलिस की मौजूदगी में टैंकर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई, जांच के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश मौर्य भी पहुंचे, उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को जांच के बाद निर्देश दिया कि वह FIR दर्ज करे।

पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दीपक कुमार पुत्र स्वर्गीय नेकराम निवासी राला कोखराज,सचिन करवरिया पुत्र मुन्नालाल करवरिया निवासी सिंघिया कोखराज को अरेस्ट कर लिया।पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने यूपी से एमपी के पेट्रोल पंपों पर डीजल की कालाबाजारी कर बेचने का काम कबूल कर लिया।

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अन्य चौंकाने वाली जानकारी भी पुलिस को दी है।उन्होंने बताया कि वह लोग रिलायंस जिओ पेट्रोल पंप कल्यानपुर से मैनेजर पवन जायसवाल के आदेश पर डीजल लोड करते थे और उनके बताए हुए रास्ते से मध्य प्रदेश में जाते थे और उनके द्वारा बताए हुए स्थान पर डीजल को उतार देते थे ।

पुलिस मध्य प्रदेश के कई शहरों में जल्द छापेमारी कर कालाबाजारी के बड़े गैंग का खुलासा करने की तैयारी कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor