बीज व्यापारी भाईयो से हुई लूट का SOG और पुलिस में किया खुलासा,दो लुटेरे अरेस्ट,नगदी,चेक,बाइक बरामद,अवैध तमंचा बरामद

कौशाम्बी,

बीज व्यापारी भाईयो से हुई लूट का SOG और पुलिस में किया खुलासा,दो लुटेरे अरेस्ट,नगदी,चेक,बाइक बरामद,अवैध तमंचा बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दस दिन पूर्व संदीपन घाट थाना क्षेत्र में बीज व्यापारी भाईयो से हुई लूट का जिले की SOG और पुलिस टीम ने खुलासा कर दिया है,टीम ने लूट के दो आरोपियों को अरेस्ट किया है,पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक लाख पांच हजार नगदी,लूट में प्रयोग की गई बाइक,एक चेक और अवैध तमंचा बरामद किया है,पुलिस ने दोनों आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।एसपी ने पुलिस टीम को घटना के त्वरित खुलासे के लिए 25 हजार रुपए से पुरस्कृत किया है।

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र के पास 19 नवंबर की रात में मूरतगंज से दुकान बंद कर घर वापस जा रहे बाइक सवार बीज व्यापारी राम देव मौर्य और उनके भाई से दो बाइक पर सवार चार बदमाशो ने लगभग ढाई लाख रुपए लूट लिए थे,जिस पर पुलिस टीम लगातार अपराधियों की तलाश कर रही थी।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले की SOG टीम प्रभारी सिद्धार्थ सिंह एवं संदीपन घाट थाना प्रभारी बृजेश करवरिया ने क्षेत्र में लगे CCTV कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की और प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चफरी गांव निवासी गुफरान पुत्र शाहिद और संदीप घाट थाना क्षेत्र के मितुवापुर निवासी सलमान पुत्र माशूक को अलग अलग स्थानों से अरेस्ट कर लिया ।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीज व्यापारियों से लूट करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, पुलिस टीम ने अभियुक्त गुफरान के कब्जे से लूट का 80,140/- रू0, 01 चेक एक लाख रू० का (वादी के फर्म के नाम का), 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 बाइक स्प्लेंडर बिना नम्बर प्लेट के बरामद किया, तथा अभियुक्त सलमान के कब्जे से लूट का 24860/- रू० बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये बताया गया कि हमलोग कई दिन से व्यापारी के आने जाने पर नजर रखे हुये थे और 19 नवम्बर को सही मौका व जगह देखकर लूट की घटना की थी। आरोपियों ने यह भी बताया कि हमारे साथ लूट की घटना में अलीशान पुत्र कल्लू व शहबाज पुत्र मो० वैश निवासी गनसरी थाना संदीपन घाट भी शामिल थे।

पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।जिले की SOG और पुलिस टीम को घटना का जल्द खुलासा करने के लिए 25 हजार रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor