कौशाम्बी से लापता चारो किशोरियों को पुलिस ने आधुनिक उपकरणों की सहायता से सकुशल किया बरामद,घूमने के लिए घर से भागी थी किशोरियां

कौशाम्बी,

कौशाम्बी से लापता चारो किशोरियों को पुलिस ने आधुनिक उपकरणों की सहायता से सकुशल किया बरामद,घूमने के लिए घर से भागी थी किशोरियां,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तीन दिन पहले अचानक एक साथ लापता हुई चारो किशोरी सहेलियां को पुलिस टीम ने आधुनिक उपकरणों की सहायता से सकुशल बरामद कर लिया है,पुलिस टीम को किशोरियों ने किसी भी घटना और अनहोनी के बारे में नहीं बताया,उन्होंने मात्र घर से बाहर की दुनिया देखने और घूमने के लिए एक साथ भागने की बात बताई है,पुलिस टीम ने किशोरियों को सकुशल बरामद कर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने चारों किशोरियों की सकुशल बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चारो किशोरियां अपने घर से घूमने के बहाने से निकली थी और प्रयागराज के सिविल लाइन बस स्टॉप से कानपुर जाने वाली बस में सवार हुईं थी।एक किशोरी ने बस में बैठे एक यात्री के मोबाइल से अपने गांव के एक युवक से बात की थी,पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस यात्री के मोबाइल से फोन किया गया था, वह कानपुर चला गया। अब पुलिस इस यात्री और बस की जानकारी जुटाई जिसके बाद पता चला कि चारो किशोरियों झकरकटी चौराहा पर उतरी थी।

पुलिस टीम ने झकरकटी चौराहा सहित क्षेत्र में मुंबई जाने वाली ट्रेनों और बसों में तलाश की लेकिन वह सब नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने CCTV कैमरे की मदद से प्रयागराज कौशाम्बी जनपद के बोर्डर से सकुशल बरामद कर लिया है और परिजनो को सौंप दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor