कौशाम्बी,
कौशाम्बी से लापता चारो किशोरियों के बारे में पुलिस को मिली अहम जानकारी,पुलिस किशोरियों को बरामद करने में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तीन दिन पहले अचानक एक साथ लापता हुई चारो किशोरियों के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है,पता चला है कि चारो किशोरियां प्रयागराज के सिविल लाइन बस स्टॉप से कानपुर जाने वाली बस में सवार हुईं थी। एक किशोरी ने बस में बैठे एक यात्री के मोबाइल से अपने गांव के एक युवक से बात ही की थी,उसने बताया था कि वह सैनी पहुंच रही हैं, लेकिन वह सैनी आईं ही नहीं।पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस यात्री के मोबाइल से फोन किया गया था, वह कानपुर चला गया। अब पुलिस इस यात्री और बस की जानकारी जुटा रही है।
तीन दिन पहले पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक साथ चार किशोरी सहेलियां चना का साग तोड़ने खेतों केके तरफ गई दिया और वहीं से लापता हो गई,देर शाम तक जब सभी वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजना शुरू किया लेकिन वह नहीं मिली,जिसके बाद परिजनो में पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि फोन आने की जानकारी मिली है। किशोरी ने बस से फोन किया गया।जिस युवक के मोबाइल पर फोन आया था।किशोरियों का उससे पहले से ही संपर्क था,पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रही है,जल्द ही सभी किशोरियों को बरामद कर लिया जाएगा।