किसान भाई प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) योजनान्तर्गत करें ऑनलाइन बुकिंग

कौशाम्बी,

किसान भाई प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) योजनान्तर्गत करें ऑनलाइन बुकिंग,

यूपी के कौशाम्बी उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया प्रारम्भ है, जो लक्ष्य की समाप्ति तक कृषकों द्वारा इसका लाभ प्राप्त करनें के लिए विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर ’’सोलर पंप बुकिंग करें’’ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेंगी।

योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों का विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ रू0 5000.00 टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। टोकन कंफर्म की सूचना मोबाईल पर प्राप्त होनें पर कृषक अंश की अवशेष धनराशि विभागीय पोर्टल http://upagriculture.com से चालान जनरेट कर ऑनलाइन या ऑफलाइन इण्डियन बैंक के किसी भी शाखा में निर्धारित समयावधि में जमा करना होगा। कृषक अंश न जमा करनें पर कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेंगा एवं जमा टोकन मनी रू0 5000.00 जब्त कर ली जायेगी।

योजनान्तर्गत विभिन्न क्षमता के सोलर पंप 60 प्रतिशत अनुदान पर किसानों की सुविधाओं के लिए लगाया जायेगा। सोलर पंप के तीन व पॉंच हार्स पावर के लिए 6 इंच तथा साढ़े सात व दस हार्स पावर हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। किसान की स्वयं की बोरिंग होगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जानें पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त हो जायेगा। सूक्ष्म सिंचाई तकनीकी का प्रयोग इच्छुक/प्रयोग कर रहे दोहित एवं अतिदोहित क्षेत्र के कृषक भी अपनें डीजल पम्प से संचालित बोरिंग को सोलर पम्प में परिवर्तित कर सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा कृषक अंश की धनराशि जमा करनें के लिए कृषक को फोन किया जाता है, तो कृषक भाई इसे संज्ञान में न लें। अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय मंझनपुर कौशाम्बी में सम्पर्क कर सकते हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor