कौशाम्बी,
तेज रफ्तार का कहर:तेज रफ्तार कार का टायर फटा,कार डिवाइडर क्रॉस कर रॉन्ग साइड में पहुंची और डंफर ट्रक से टकरा गई,हादसे में 3 की मौत 2 गंभीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,तेज रफ्तार से जा रही ऑल्टो कार का टायर अचानक फट गया और कार डिवाइडर क्रॉस कर रॉन्ग साइड में पहुंची और डंफर ट्रक से टकरा गई,इस भीषण हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई,वही 2 लोगों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के ककोड़ा नेशनल हाइवे की है जहा प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार UP75Y4774 का टायर अचानक फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर रॉन्ग साइड में पहुंच गई और डंफर ट्रक से टकरा गई,कार और ट्रक में टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया और इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि एक बुजुर्ग और एक महिला गंभीर घायल हो गए,जिन्हे इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा दिया गया।
घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।