सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के खिलाफ टिप्पणी पर बसपा नेता को पुलिस द्वारा जुआरी बनाने का आरोप,बसपा नेता ने खुद को बताया निर्दोष

कौशाम्बी,

सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के खिलाफ टिप्पणी पर बसपा नेता को पुलिस द्वारा जुआरी बनाने का आरोप,बसपा नेता ने खुद को बताया निर्दोष,

यूपी के कौशाम्बी जिले के बसपा नेता राजू गौतम के खिलाफ पुलिस ने दो दिन पहले जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा लिख दिया और कानूनी कार्रवाई कर दी,बसपा नेता खुद को निर्देश बताते हुए उच्च अधिकारियों से कहते रह गए लेकिन उनकी मदद किसी ने नहीं की,बसपा नेता ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज पर कुछ दिनों पूर्व टिप्पणी किए जाने के चलते फर्जी तरीके से फंसाने और द्वेषवश कार्रवाई किए जाने आरोप लगाया है।

बसपा नेता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज के खिलाफ एक राजनीतिक टिप्पणी की थी,जिसके चलते राजनीतिक विद्वेष के तहत पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया और कानूनी कार्रवाई की गई,जबकि 26 जुलाई को उनके छोटे बेटे का जन्मदिन था और वह एक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम आयोजन की बात करने गए हुए थे,आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया और कूटरचित प्रक्रिया कर उनको जबरन जुए के मामले में फंसा दिया और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की है।बसपा नेता राजू गौतम ने उच्च अधिकारियों से न्याय और उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग की है।

इस पूरे घटनाक्रम ने जिले की सियासत को गरमा दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या बसपा नेता को न्याय मिल पाता है अथवा नहीं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor