बिना सीनियर डाक्टर के लापरवाही से इलाज करने के दौरान 05 वर्षीय बच्चे की मौत मामले में 2 फर्जी डॉक्टरों को पुलिस ने किया अरेस्ट 

कौशाम्बी,

बिना सीनियर डाक्टर के लापरवाही से इलाज करने के दौरान 05 वर्षीय बच्चे की मौत मामले में 2 फर्जी डॉक्टरों को पुलिस ने किया अरेस्ट,

यूपी में कौशाम्बी जिले में बिना किसी सीनियर डाक्टर के सानिध्य और मदद के लापरवाही से इलाज करने के दौरान 05 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी,जिस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था,जांच के दौरान पुलिस ने 2 फर्जी डॉक्टरों को अरेस्ट किया है,पुलिस ने लिखापढ़ी कर दोनों को न्यायालय पेश किया है।

मामला चरवा थाना क्षेत्र के मनौरी रोड स्थित अनमोल हास्पिटल का है जहा 16 मार्च को अस्पताल में एक पांच साल के मासूम बच्चें की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जिसमें परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया था।

इस मामले में चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावां कला निवासी राम आसरे पुत्र लल्लू राम निवासी ने चरवा थाना पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते बताया था कि मेरे लड़के दिव्यांशु उम्र 05 वर्ष का बिना किसी सीनियर डाक्टर के लापरवाही पूर्वक उपचार किया गया जिससे उपचार के दौरान दिव्याशु की मृत्यु हो गयी।

तहरीर के आधार पर थाना चरवा पुलिस ने हास्पिटल संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।मुकदमे में नामजद विकास कुमार व विशेष कुमार पुत्रगण विनोद कुमार निवासी ग्राम पतेरिया मजरा सिकन्दरपुर आइमा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को पुलिस ने पानी टंकी काजू तिराहा के पास से अरेस्ट कर लिया है ।

पुलिस की पूछ्ताछ पर पकड़े गये दोनों युवकों ने बताया कि हम लोगो ने अनमोल हास्पिटल के नाम से चरवा मनौरी रोड पर अस्पताल खोल रखा है जो मेरे भाई संजय कुमार के नाम से पंजीकृत है । हम लोग जनता में अपने आप को डाक्टर प्रचारित किए हुए है जबकि हम लोगो के पास कोई चिकित्सक की डिग्री नही है ।

16 मार्च को राम आसरे निवासी सिरियावां अपने 05 वर्षीय लड़के दिव्यांशु को इलाज के लिये मेरे अस्पताल में भर्ती किये थे और डाक्टर समय से नहीं आ पाये ,इसलिए हम लोगों ने पैसों के लालच में उसके दाहिने पैर का आपरेशन करके राड निकाल रहे थे कि इसी दौरान उनकी मृत्यू हो गयी। परन्तु हम लोगों ने बचने के उद्देश्य से उसकों दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया था।

पुलिस ने सोमवार को लिखापढ़ी कर विधिक कार्यवाही के बाद दोनो आरोपितों को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया  है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor