कौशाम्बी
महिला की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप,महिला का दोनों पैर भी बंधा हुआ,सिर की खोजबीन में जुटी पुलिस,सड़क किनारे सूखी नहर में मिला शव,शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, मौके पर एसपी, एएसपी एवं सीओ भी पहुंचे,फील्ड यूनिट एवम एसओजी टीम भी पहुंची।करारी थाना क्षेत्र के भैला मकदूमपुर का मामला।