कौशाम्बी
पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी पर मारा छापा,65 लीटर शराब बरामद, 06 कुन्तल लहन किया नष्ट
सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा चौकी इंचार्ज वृजेन्द्र सिंह लगातार कच्ची शराब बनाने एव सप्लाई करने वालो के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे है। जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुवा है।
रविवार को चौकी इंचार्ज मय हमराहियों के साथ कस्बे में छापामारी की, जिसमे 65 लीटर शराब बरामद किया एव 06 कुन्तल लहन के साथ बनाने वाले उपकरणों को नष्ट किया है।