विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कौशाम्बी के ब्राह्मणों ने शुरू की लामबंदी,बैठक कर बनाई रणनीति

कौशाम्बी,

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कौशाम्बी के ब्राह्मणों ने शुरू की लामबंदी,बैठक कर बनाई रणनीति,

विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए कौशाम्बी के ब्राह्मणों ने लामबंदी शुरू कर दी है। जागरुक लोग पूरे समाज को एकजुट करने में एंड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। रविवार को मंझनपुर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में ब्राह्मणों ने बैठक की। इसमें एकजुटता और समाज की तरक्की के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। विधानसभा चुनाव में किस दल व उम्मीदवार का साथ देना है। इसपर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि किसी भी समाज का विकास तभी होगा, जब एकजुटता होगी। समय आ गया है तरक्की के लिए ब्र्राह्मण समाज को भी अब एकजुट होना होगा। बिना संगठित हुए उत्थान की कल्पना करना भी बेमानी होगी। रायशुमारी के बाद निर्णय लिया गया कि गरीब ब्राह्मणों की बेटियों का सभी लोग मिलकर इलाज कराएंगे। किसी के पास इलाज का इंतजाम नहीं है तो उसका इलाज कराया जाएगा। जरुरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए चाहे सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़नी पड़े। विधानसभा चुनाव को लेकर फैसला लिया गया कि जो दल ब्राह्मणों को अपेक्षाकृत भागीदारी देगा, उसी का साथ दिया जाएगा। किसी भी सीट से कोई ब्राह्मण चुनाव लड़ता है तो पार्टीवाद छोड़कर उसे जितवाने का प्रयास किया जाएगा। दो ब्राह्मण आमने-सामने होंगे तो जिताऊ प्रत्याशी को मजबूत किया जाएगा। बैठक में अन्य तमाम मुद्दों पर भी पूरी गंभीरता के साथ चर्चा की गई। दीप नारायण, दीपक पांडेय, राजेश पांडेय, हिमांशु मिश्रा, चंद्रप्रकाश मिश्रा, बचन्ने मिश्रा, केडी द्विवेदी, ज्ञान स्वरूप मिश्रा, बांकेलाल पांडेय आदि ने भी अपनी बात रखी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor