पिता की हत्यारिन बेटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशाम्बी

जिले म सराय अकिल थाना क्षेत्र में 29 दिसम्बर को एक अधेड़ की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के सिहोरवा गाँव की है। जहाँ सिहोरवा गाँव निवासी तबरेज अहमद की 29 दिसम्बर को घर मे सोते समय सर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया गया था। तबरेज की हत्या के बाद मामले की सूचना मिलने पर मौकेे पर पहुंची सराय की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी सबीना बेगम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक तबरेज की बेटी का पुरखास गांव के रेहान से प्रेम संबंध था। जब बेटी के प्रेम संबंध की सूचना तबरेज को हुई तो मृतक ने बेटी के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दिया। इसके बावजूद मृतक की बेटी छुप-छुप कर अपने प्रेमी रेहान से मिला करती थी। जब तबरेज बेटी को उसके प्रेमी से मिलते देख लिया तो आये दिन बेटी के साथ मारपीट किया करता था। जिससे छुब्ब होकर बेटी ने अपने प्रेमी रेहान के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक रेहान 29 दिसंबर की रात गांव पहुंचा और उसने कुल्हाड़ी मारकर तबरेज की हत्या कर दी थी। इस पूरे कांड में मृतक की बेटी ने अपने प्रेमी की पूरी मदद किया था। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने इस पूरे मामले का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor