कौशाम्बी,
भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में चिकित्सालय प्रशासन के तरफ से निःशुल्क ठंड़ा Home Made ORS काउन्टर का हुआ शुभारंभ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्रचंड गर्मी एवं हीट वेव के चलते मरीज एवं तीमारदारो को बीमार होने से बचाने के लिए चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह ने चिकित्सालय प्रांगण मे एक अच्छी पहल की शुरूवात की है।
उन्होंने चिकित्सालय में सुदूर इलाको से आने वाले मरीजो एवं तीमारदारो को पीने के लिए निःशुल्क ठंड़ा Home Made ORS के काउन्टर का शुभारंभ किया है। मरीज एवं तीमारदार चिकित्सालय परिसर मे लगे काउन्टर पर प्रतिदिन ओ0पी0डी समय प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक इसका लाभ प्राप्त कर भीषण गर्मी से निजात पा सकते है तथा धर के प्रयोग हेतु ओ0पी0डी0 हाल में लगे ORS काउन्टर से निःशुल्क ORS का पैकेट भी प्राप्त कर सकते है।
प्रधानाचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि शरीर में पानी की कमी होने पर इलोक्ट्रोलाइट का स्तर बिगड़ जाता है, उन्होंने बताया कि ORS oral rehydration solution होता है जो शरीर में पानी की कमी होने पर इलेक्ट्रोलाइट को सामान्य स्तर पर लाता है। ORS का घोल शरीर में सोडियम एवं ग्लुकोज की मात्रा को बनाये रखने में सहायक होता है। गर्मी में लोगो के शरीर से ज्यादा पसीना निकलने के कारण ग्लूकोज और पानी की कमी हो जाती है जिसकी पूर्ति के लिए ORS का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग दस्त के इलाज में भी होता है जिन घरो में शिशु और बच्चे होते है उन घरो में ORS हमेशा मौजूद होना चाहिए।
डा0 सन्तोष सहायक आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन ने बताया कि ORS को कैसे अपने घर पर तैयार कर आप इसका प्रयोग कर सकते है। सबसे पहले आप को अपने हाथो को अच्छी तरह धोना है उसके बाद एक साफ बर्तन पर 1 लीटर पानी लेना है फिर 1 चम्मच नमक और 6 चम्मच चीनी को लेना है इसको मिला कर आप इसका प्रयोग 24 धंटे तक कर सकते है।
कार्यक्रम में चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार शुक्ला, डा0 संजीव कुमार डा0 रविरंजन सिंह, सुरभि प्रकाश डा0 रंजीत कुमार निर्मल डा0 नरेन्द्र कुमार डा0 विकेश दुवे एवं एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राये आदि उपस्थित रहे।