ABVP ने परिसर चलो बाईक यात्रा निकाल किया छात्रों का परिसर चलने का आवाहन

कौशाम्बी,

ABVP ने परिसर चलो बाईक यात्रा निकाल किया छात्रों का परिसर चलने का आवाहन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय तक पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परिसर चलो यात्रा निकाली है। इसी क्रम में अमेठी से चलकर जौनपुर, प्रतापगढ़, कुंडा होते हुए शुक्रवार को एक यात्रा कौशाम्बी जिला के मंझनपुर मुख्यालय पहुंची। जहां पर सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने बाइक यात्रा निकालकर छात्रों से परिसर चलने के लिए पहल कर जागरूक किया यह यात्रा मंझनपुर मुख्यालय चौराहे पर एक जन सम्मेलन के साथ समापन की गई।

इस मौके पर बोलते हुए छात्र नेता व एबीवीपी प्रांत सह मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी ने कहा कि अधिक से अधिक छात्रों को परिसर ले चलना इस अभियान का उद्देश्य है। कोरोना काल से परिसर की जगह ऑनलाइन शिक्षा ने ले लिया है, जो की महंगा स्वरूप है। यही नहीं अब छात्र कोचिंग के भी भरोसे हो गए है जिसके चलते परिजनों पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है वहीं छात्रों को परिसर की शैक्षणिक पर्यावरण नहीं मिल पा रहा है जो छात्रों की भविष्य के लिए चिंता जनक है।

इस मौके पर संगठन के प्रांत सह मंत्री कार्तिकेयपति त्रिपाठी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुनीत मिश्रा, विभाग संगठन मंत्री अनिल जी, विभाग संयोजक ऋषभ, प्रांत एग्रीवीजन सह संयोजक प्रशांत सिंह, जिला संयोजक शिवबाबू ने भी आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अश्वनी सिंह,कमल पटेल, शिवांशु शुक्ला , आशीष द्विवेदी, ऋषी मिश्र, अमन कुमार,अनुप पटेल,आकाश कुमार, रवि पटेल, कुलदीप पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor