कौशाम्बी में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,बोले 2017 से बड़ी विजय 2027 में प्राप्त करना ही होगा लक्ष्य

कौशाम्बी:कौशाम्बी में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,बोले 2017 से बड़ी विजय 2027 में प्राप्त करना ही होगा लक्ष्य,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने विशेष गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर अभियान के तहत मां शीतला अतिथि गृह संयारा सर्किट हाउस में आयोजित जिला समीक्षा बैठक को संबोधित किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एस.आई.आर का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो पाए।

उन्होंने कहा कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान भारत निर्वाचन आयोग का एक बड़ा पैमाना कार्यक्रम है,जिसका मुख्य लक्ष्य मतदाता सूची को पूरी तरह साफ सुथरा, डिजिटल और पारदर्शी बनाना है। 23 साल बाद पहली बार पूरी तरह डिजिटल मोड पर किया जा रहा है,ताकि दोहरी प्रविष्टि,गलत पते और फर्जी नामों को हटाया जा सके। एस.आई.आर की समय सीमा को लेकर जो थोड़ी बहुत समस्या थी,उसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि राहुल बाबा,अखिलेश यादव,ममता बनर्जी जैसे नेता एक तरफ एसआईआर का विरोध कर रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ इसमें हिस्सा भी ले रहे हैं। एसआईआर एक पवित्र यज्ञ जैसा है जो प्रत्येक 20 वर्षों में होता रहता है और विपक्ष इसलिए भी परेशान है कि घुसपैठी जितने थे वो सब अब उनके मतदाता नहीं रहेंगे, फर्जी मतदाता कम होंगे, इसी लिए विपक्ष तिलमिलाया हुआ है।

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि भाजपा आरक्षण की पक्षधर है और संविधान की पुजारी है, लोकसभा चुनाव में दुष्प्रचार के कारण विपक्ष कुछ सीटें जीतने में कामयाब रहा,लेकिन अब उसकी पोल खुल चुकी है ,साथ ही जिलाध्यक्ष ने सभी पार्टी कार्यकताओं से अपील भी किया कि एसआईआर को महापर्व मानकर सभी कार्यकर्ता युद्धस्तर पर लग जाएं और शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण करने में योगदान दें ऐसी तमाम सांगठनिक बातों को विस्तार से बताया।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष,जिला पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,मण्डल अध्यक्ष,मण्डल प्रभारी,कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor