कौशाम्बी,
खाद-बीज व कीटनाशक दवाइयों समेत किसानों की समस्या को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के प्रयागराज में भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश काशी प्रांत जिला प्रयागराज के विकासखंड भगवतपुर में खंड अध्यक्ष कमलेश मिश्रा,खंड प्रभारी ओम प्रकाश शुक्ला व खंड मंत्री रजनीश तिवारी, सुरेश गुप्ता व भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को किसानो की समस्याओं को लेकर ब्लॉक भगवतपुर के बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान किसान नेता कमलेश मिश्रा ने कहा कि आने वाले रवि की फसल में खाद बीज एवं कीटनाशक व कृषि संबंधी उपकरणों का आभाव ना होने पाए, किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए शासन और कृषि संबंधी अधिकारियों को पहले से सचेत किया जा रहा हैं।बीडीओ ने आश्वस्त किया है।