हीरो बाइक एजेंसी में सेंधमारी कर हुई चोरी,चोरी सीसीटीवी में हुई कैद

कौशाम्बी

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे में हीरो बाइक एजेंसी के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखे काउंटर से चोरो ने लैपटॉप सहित हजारों रुपये की नकदी पर कर दिया ।चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बीतीरात चोर बाइक एजेंसी में शटर के किनारे लगे खिड़की का सरिया तोड़कर एजेंसी के अंदर घुस गए और अंदर रखे काउन्टर से 11 हजार रुपये की नकदी , एक लैपटॉप व एक हजार रुपये की रेजकारी उठा ले गए। बुधवार की सुबह जब एजेंसी मालिक योगेश ने खिड़की का सरिया टूटा देखा तो होश उड़ गए।उन्होंनेे अजुहा पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor