तीन दिन पूर्व गायब लड़के को कुएं से पुलिस ने सही सलामत किया बरामद

कौशाम्बी,

तीन दिन पूर्व गायब लड़के को कुएं से पुलिस ने सही सलामत किया बरामद,

यूपी के कौशाम्बी  जिले में कोखराज थाना अंतर्गत मलाक भायल गांव मे 3 अप्रैल को गांव के आबादी लाल पुत्र जयकरन के बहन की शादी थी, जिसमें राज पुत्र राधेश्याम उम्र 7 वर्ष अपने साथी मनजीत पुत्र हरिश्चंद्र उम्र 9 वर्ष, अखिलेश पुत्र नत्थू लाल उम्र 10 वर्ष, अन्नू पुत्र रामदास 8 वर्ष, के साथ बारात देखने के लिए गया था,वही अपने साथियों से बिछड़ कर गांव से 500 मीटर दूरी पर एक कुएं में अचानक रात के अंधेरे में गिर गया। बरात देखकर साथी अपने अपने घर वापस चले आए। तभी गायब लड़के की मां ने उसके दोस्तों से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि वह हमसे पहले घर चला आया था। इस बात की मां को जब जानकारी हुई तो वह खोजबीन करने लगी। काफी खोजबीन करने पर बेटा राज का पता नहीं चला तो कोखराज थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीसरे दिन गांव के बच्चे उस रास्ते से जा रहे थे तभी कुए से बच्चे ने पानी पीने की आवाज लगाई। बच्चों ने यह सुनकर गांव में आकर परिजनों से बताया तब जाकर परिजन कुए में देखा तो राज कुए में सही सलामत जीवित था।जिसे पुलिस ने कुए से बाहर निकालकर नवजीवन कसिया हॉस्पिटल पहुंचाया । जहां पर इलाज चल रहा है! सूचना पर सीओ सिराथू डॉक्टर कृष्ण गोपाल सिंह व थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ कसिया नवजीवन हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों से वार्ता कर इलाज करने की बात कही। जहां पर राज का उपचार चल रहा है।वहीं सीओ सिराथू डॉ कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा कि बालक को ठीक होने तक बयान के आधार पर कार्यवाही की बात कही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor