मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित हुआ तीन दिवसीय ग्राम गौरव उत्सव,कार्यक्रम के दूसरे दिन कराई गई विभिन्न गतिविधियां

कौशाम्बी,

मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित हुआ तीन दिवसीय ग्राम गौरव उत्सव,कार्यक्रम के दूसरे दिन कराई गई विभिन्न गतिविधियां,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मूरतगंज के नरवर पट्टी का मजरा देवरा गांव में मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के बैनर तले तीन दिवसीय ग्राम गौरव उत्सव की शुरूवात के दौरान दूसरे दिन भी विभिन्न प्रतियोगिताए कराई गई। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संगठन मंत्री लोक भारती बृजेन्द्र पाल सिंह ने भारत मां व स्व. मेड़ई प्रसाद के चलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशाम्बी सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने की। कार्यक्रम का संचालन सुरेश मौर्य अध्यापक एपी इंटर कालेज हर्रायपुर ने किया। आए हुए सभी अतिथिगणों को ट्रस्ट के संरक्षक व पंडित दीनदयाल धाम के निवर्तमान निदेशक राजेन्द्र प्रसाद ने राधे नाम का गमझा पहनाकर व मोमेन्टो भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने भी स्वागत गीत गाकर अतिथियों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर मथुरा जनपद के गुरूकुल से चलकर आए धर्मेन्द्र आचार्य ने अपने गुरूकुल के नन्हे छात्रों से दीपयोग आसन व रस्सायोग आसन की प्रस्तुति कराकर उपस्थित लोगों को योग के बारे में ब्यापक जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि आज विदेशी हमारे देश की पद्यति को अपनाकर अपना स्वास्थ्य ठीक कर रहे है और हम अपनी हजारों वर्ष पुरानी परम्परा को दिन प्रतिदिन भूलते चले जा रहे है। इस दौरान मुस्कान ज्योति समिति लखनऊ के मंत्री मेवालाल, वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी शिशुपाल मौर्य, रामपुर से आई समाजसेविका सुनीता सैनी, गौरक्षा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा ओमवीरवत्स, भदोही से आए डॉ अश्वनी मौर्य व कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि बृजेन्द्र पाल सिंह ने कृषि पर चर्चा करते हुए अध्यक्षीय भाषण के साथ किया। इस दौरान कार्यक्रम प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। जिसमें होम्योपैथी, एलोपैथी, निःशुल्क नेत्र शिविर, कृषि विभाग सहित दर्जनों स्टाल शामिल थे। जिसका मुख्य अतिथि व सांसद ने अवलोकन भी किया।

ट्रस्ट के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ट्रस्ट अपना स्थापना दिवस विगत कई वर्षो से ग्राम गौरव उत्सव के रूप में मना रहा है। जिसमें जनपद सहित विभिन्न जनपद व प्रान्त के लोग भाग लेते है। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष बहोरी लाल, महामंत्री रामेन्द्र मौर्य, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक प्रयागराज/कौशाम्बी शिवमोहन मौर्य, प्रतिभा कुशवाहा, डा. नीतू कनौजिया, निधि त्रिपाठी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor