प्रयागराज,
एक मुस्लिम दुल्हन ऐसी, जिसके लिए सीएम योगी के आदेश पर रातोरात बना दी गयी 25 साल से खराब सड़क,
यूपी के प्रयागराज जनपद में एक ऐसी सड़क जिसे पिछले 25 सालो से कोई भी जनप्रतिनिधि नही बनवा सका उसे एक मुस्लिम युवती ने केवल एक ट्वीट कर बनवा दिया,सालो से खराब पड़ी सड़क को विभाग ने सीएम योगी के आदेश पर रातों रात बनवा डाला।मुस्लिम युवती की शादी की दावत और खराब सड़क की समस्या को सीएम योगी न संज्ञान लिया और विभाग ने रात दिन मेहनत कर सड़क को बनवा दिया।जिसकी जनता सराहना कर रही है ।

मामला प्रयागराज जनपद के धूमनगंज क्षेत्र का है जहा धूमनगंज से कंधईपुर जाने वाली सड़क 25 सालो से जर्जर पड़ी हुई थी,मोहल्ले की एक युवती की शादी 7 दिसंबर है,जिसकी बारात इसी रास्ते से होकर जानी है,युवती नुपुस ने सीएम योगी को ट्वीट कर एवम पत्र लिखकर दावत भी दिया और समस्या से अवगत भी कराया,जिसके बाद सीएम योगी ने युवती की शादी से पहले ही दुल्हन को तोहफा दे दिया,सालो से जर्जर पड़ी सड़क को सीएम योगी के आदेश के बाद विभाग ने रातों रात बना कर दुरुस्त कर दिया।
नुपस ने सीएम योगी को दावत देते हुए लिखा था कि आप आयेंगे तो आपको दिक्कत होगी ,मेरे घर तक पहुंचने के लिए सड़क ही नही है, यहां के जनप्रतिनिधि इस सड़क की तरफ ध्यान ही नही देते,बस फिटकर क्या था,सीएम योगी ने तत्काल आदेश दिया और सड़क रातों रात बनकर तैयार हो गई।मोहल्ले को लोग सीएम योगी और युवती नुपुस की तारीफ करते थक नही रहे है।








