कौशाम्बी,
बिस्किट के बहाने तीन साल के मासूम के साथ युवक ने किया कुकर्म,मासूम अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तीन साल के मासूम बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है,जहा बिस्किट देने के बहाने युवक पर मासूम बच्चे से कुकर्म का आरोप लगा है,घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को फुसला कर युवक ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है,परिजनो ने घटना की पुलिस से शिकायत की है, पुलिस ने मासूम को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा जहा उसका इलाज चल रहा है।
घटना सैनी थाना क्षेत्र की है जहा तीन साल का एक मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था,तभी उसे बहलाकर गांव का ही एक युवक ले गया और इसके साथ कुकर्म किया।बच्चा रोते हुए घर पहुंचा तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की,पुलिस ने मासूम को इलाज और मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।