सीडीओ ने की जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,पेयजल समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

कौशाम्बी,

सीडीओ ने की जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक,पेयजल समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक सम्पन्न हुई।सीडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत एसबीएम फेज-02 के तहत व्यक्तिगत शौचालयों की समीक्षा के दौरान सभी एडीओ (पं0) से कहा कि व्यक्तिगत शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मॉग करने वाले जो लोग स्वयं से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहें है, उन लोगों का ऑनलाइन आवेदन अपने कार्यालय से ही सुनिश्चित कराया जाय तथा प्राप्त आवेदनों का सत्यापन शीघ्र करा लिया जाय, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सकें। उन्हांने डीपीआरओ को भी व्यक्तिगत शौचालय की मॉग करने वाले व्यक्तियों का ऑनलाइन आवेदन अपने कार्यालय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।

सीडीओ ने सभी एडीओ (पं0) को पंचायत सहायकों का मानदेय एवं इंटरनेट का भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कन्सल्टिंग इंजीनियरों से कहा कि आवंटित ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन जाकर किये जा रहें विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवर अभियंता, नलकूप को ब्लॉकवार नलकूपों की सूची तथा नलकूपवार तालाब भरे जाने की सूची शीघ्र ही डीपीआरओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी एडीओ (पं0) को ग्राम पंचायतवार 31 मार्च तक हैण्डपम्पों का सर्वे कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जे0ई0, लघु सिंचाई से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही प्राथमिकता के आधार पर हैण्डपम्प का रिबोर कराया जाय।

उन्होंने अधिशासी अभियंता, जल निगम से कहा कि जिन पेयजल परियोजनाओं से पेयजल की आपूर्ति हो रहीं है, उन सभी का सत्यापन कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय, जिससे आगामी गर्मी के दिनों में पेयजल आपूर्ति में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी एडीओ (पं0) से कहा कि आगामी गर्मी के दिनों में प्रत्येक विकास खण्डवार उन गॉवों को चिन्हित कर लिया जाय, जिन गॉवों में टैंकर से पानी पहुॅचाने की आवश्यकता पड़ सकती है तथा टैंकर की व्ववस्था के लिए टैंकर मालिकों की सूची बना लिया जाय।उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों पर तैनात केयरटेकरों के मानदेय का भुगतान समय से सुनिश्चित कर लिया जाय।

बैठक में डीपीआरओं ने बताया कि जनपद के ग्राम पंचायतों के निवासी पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम नम्बर-8009677677 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें है, शिकायत तत्काल निस्तारित किया जायेंगा। बैठक में बताया गया कि एसबीएम फेज-02 के तहत जनपद को आवंटित कैप 10205 के सापेक्ष 9235 का एमआईएस एवं 5495 को प्रथम किस्त जारी कर दिया गया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शेष लाभार्थियों को भी शीघ्र प्रथम किस्त जारी कर दिया जाय तथा शेष एमआईएस का कार्य भी 31 मार्च तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त एवं अवशेष धनराशि से कराये गये कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत एसबीएम फेज-2 के अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों के पक्ष में पीएफएमएस के माध्यम से धनराशि हस्तान्तरण किये जाने, वित्तीय वर्ष 2022-23 में आईईसी/प्रचार- प्रसार मद में उपलब्ध धनराशि के व्यय एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रशासनिक मद में किये गये कार्य पर विचार-विमर्श उपरान्त समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।

बैठक में बताया गया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत गंगा के किनारे अवस्थित ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि गोबर धन योजना के अन्तर्गत गाम टेंवा एवं बिदांव में बायोगैस प्लॉन्ट इकाई की स्थापना करायी जा रहीं है तथा प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट की इकाई टेंवा एवं पुरखास में स्थापित की जायेंगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरला राय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी  मनोज कुमार त्रिपाठी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी  बाल गोविन्द श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor