पति ने घर पर शराब पी,दोस्तों से कहा इसे लूट लो,पिटाई भी की,पुलिस ने थाने पर बैठाया,एसपी से शिकायत

कौशाम्बी,

पति ने घर पर शराब पी,दोस्तों से कहा इसे लूट लो,पिटाई भी की,पुलिस ने थाने पर बैठाया,एसपी से शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दीपावली के बाद परीवा के दिन एक महिला के साथ उसके पति ने घर में दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद दोस्तों को ही पत्नी को सौंप कर गैंगरेप कराने की कोशिश की, महिला ने विरोध किया तो उसे पीटा, जिससे महिला बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी पति समेत सभी महिला को छोड़कर घर से भाग गए।

मामला चरवा थाना क्षेत्र की है जहा महिला के साथ उसके पति ने ही जुल्म ढाया और जब महिला ने इसकी शिकायत थाने में की तो थाने की पुलिस ने भी उसे रातभर थाने में बिठाए रखा। पीड़िता ने इसकी शिकायत मंगलवार की एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की,महिला की फरियाद पर एसपी ने थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

पीड़िता के मुताबिक, रात करीब 11 बजे पति राहुल उसके कमरे में आया। उसके साथ उसके दोस्त भी थे दोस्तों से बोला कि मेरी पत्नी बदचलन है इसकी इज्जत लूट लो इतना कहते ही उसके दोस्त टूट पड़े,वह विरोध में चीखी चिल्लाई पर कोई बचाने नहीं आया। इसके बाद आरोपियों ने मारा पीटा, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।जब उसे होश आया तो उसने यूपी डायल 112 पुलिस बुलाई,पुलिस आई और उसे रात में 3 बजे स्थानीय थाना पुलिस के पास छोड़ कर चली गई। घटना के बाद गंभीर चोट और शरीर पर नोचने-खसोटने का जख्म लिए वह रात भर थाना पुलिस से मदद की गुहार लगाती रही पर किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी।

पीड़िता महिला कोखराज थाना क्षेत्र की मूल निवासनी है, शादी के बाद करीब 10 साल से वह अपने पति राहुल उपाध्याय के साथ ससुराल में रह रही है। उसके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। पति राहुल को पढ़ाई के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो वह गांव में पिता के साथ खेती करने लगा। इसी बीच कोरोना काल में पति को शराब की लत लग गई।

पीड़िता के मुताबिक, बच्चों की पढ़ाई कोरोना के बाद से बंद है। राहुल आए दिन उसके साथ नशे में मारपीट करता है। मैंने इंटर तक पढ़ाई की है। पति की लत से परेशान होकर सिलाई कढ़ाई कर जिंदगी व बच्चो का पेट पालती हूं।पीड़िता का पति राहुल उपाध्याय ग्रेजुएट है और परिवार में 2 बहनों का एकलौता भाई है। नौकरी न मिलने की पीड़ा व वैवाहिक जीवन का बोझ उठा पाने में अक्षम राहुल धीरे-धीरे अवसाद ग्रस्त हो गया। करीब 7 साल तक पिता के साथ खेती में हाथ बटाकर गुजर बसर करता था, लेकिन कोविड काल के बाद स्थिति बेकाबू हो गई।

मामले में थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत थाना पुलिस को मिली है। प्रकरण में लगे आरोप बेहद गंभीर प्रकृति के हैं। जांच व डॉक्टरी मुआइना की कार्यवाही कराई जा रही है। शेष जांच के उपरांत विधिक कर्यावाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor