रिजवी कालेज में स्काउट गाइड कैम्प के अंतिम दिन प्रशिक्षु की विभिन्न टोलियों ने लगाया सुंदर टेंट

कौशाम्बी,

रिजवी कालेज में स्काउट गाइड कैम्प के अंतिम दिन प्रशिक्षु की विभिन्न टोलियों ने लगाया सुंदर टेंट,

यूपी के कौशाम्बी जिले के डॉ ए एच रिज़वी डिग्री कॉलेज करारी में भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन सोमवार से चल रहा है,जिसके अंतिम दिन शुक्रवार को बीएड और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने सुंदर टेंट का निर्माण किया साथ ही सभी छात्र छात्राओं ने टोलीवार बिना बर्तन के प्रयोग किए बाटी चोखा बनाया गया। जिसको खाकर सभी ने सराहना किया।

उपस्थित कॉलेज के डायरेक्टर कर्रार हुसैन रिज़वी, स्काउट गाइड के जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव बीएड विभाग के एचओडी डॉ राजेश सक्सेना, एवं अध्यापकों ने स्काउट के कैम्प का निरीक्षण किया जिसमें सभी टोलियों द्वारा किये गए रचनात्मक कार्य की सराहना हुई।

इस अवसर पर अध्यापक आनंद गुप्ता, डॉ विजय बहादुर, राजेश सिंह, रश्मि सिंह स्काउट के कैम्प ब्लैक पैंथर, बंगाल टाइगर व गाइड के कैम्प हिबिकस, रोज़, सनफ्लॉवर आदि तथा स्काउट गाइड कैम्प से अभिषेक जायसवाल, शिव प्रसाद, हर्षवर्धन सिंह, समीर अली, अक्षय कुमार, अजीत कुमार, मुजस्सम अली, अखिल त्रिपाठी, श्रेयांश, सोनल मिश्रा, प्रज्ञा, अल्तमस सिद्दीकी, वर्णिका खरे, प्रियंका पाल, आयेशा, शाइस्ता नाज, सूफिया, सोनी देवी, अर्शला आदि रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor