भरवारी में बारात में डांस के दौरान DJ में उतरा करंट,दो बराती सहित तीन से मौत,मचा कोहराम

कौशाम्बी,

भरवारी में बारात में डांस के दौरान DJ में उतरा करंट,दो बराती सहित तीन से मौत,मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ढीले 11 हजार की तार के बारात में डांस के दौरान टच हो जाने से डीजे में करंट उतर आया, करंट से तीन लोग झुलस गए जिसमे बारात आए दो सगे भाइयों की मौत हो गई,वही डीजे के एक कर्मचारी की भी कौटभो गई है।घटना के दौरान भगदड़ मच गई थी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के उसरा पर की है जहा रमेश प्रजापति की बहन की शादी थी,जहा करारी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव से पिंटू प्रजापति की बारात आई थी।

बारात में डीजे पर बाराती डांस कर रहे थे,तभी अचानक बारिश शुरू हो गई,बारिश के पानी से डीजे की मशीन को बचाने के लिए एक छाता लगा दिया,तभी 11 हजार की हाइटेंशन तार छाता में टच हो गई और तेज आवाज के ब्लास्ट हो गया,हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई, करंट से हुए ब्लास्ट की चपेट में छाता पकड़ने वाला डीजे का मजदूर सतीश और डीजे के बगल में चल रहे दो सगे भाई रवि और राकेश चपेट में आ गए।लोग घायलों को एल कर मंझनपुर जिला अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।वही घटना से शादी वाल घर में मातम फैल गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor