कौशाम्बी,
कौशाम्बी में ओवरलोड बालू की गाड़ियों पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कारवाई,गाड़िया पकड़ी, पासर फरार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ओवरलोड बालू की गाड़ियों पर जिला प्रशासन की परिवहन और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने कारवाई शुरू कर दी है,टीम ने हाइवे पर फर्राटा भर रही दर्जनभर गाड़िया पकड़ी है वही गाड़ियों को पास कराने वाले पासर टीम की पकड़ से अभी भी बाहर है।
कौशाम्बी जिले में लगातार कार्यवाई के बावजूद बालू की ओवरलोड गाडियों को पास कराने वाले पासर अधिकारियो की लोकेशन देकर गाड़िया पास करा रहे है,मीडिया में बालू की ओवरलोड गाडियों के फर्राटा भरने की खबर चलने के बाद डीएम के आदेश पर ARTO तारकेश्वर मल्ल और खनन अधिकारी अजीत पांडेय की संयुक्त टीम ने लेहदरी रोड पर दर्जन भर ओवरलोड बालू के ट्रक और ट्रैक्टर पकड़े है,वही दो दिन पहले भी टीम ने कई गाड़ियों को पकड़कर चालान किया था।
इसके बावजूद पासर ओवरलोड गाडियों को पास कराने का खेल जारी रखे हुए है,डीएम के आदेश पर टीम ने दर्जन भर ओवरलोड ट्रक-ट्रैक्टर सीज किए है।टीम।की का से ओवरलोड वाहन के चालक गाड़ी छोड़-छोड़ कर भाग गए।टीम ने सभी गाडियों का चालान किया और थाने में खड़ा करा कर सीज कर दिया है।