कौशाम्बी,
बटाईदार से की जायेगी गेहूॅ की खरीद,मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से भी होगी गेहूॅ की खरीद,
यूपी के कौशाम्बी जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधान्शु शेखर चौबे ने बताया कि डीएम द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत निर्गत गेहूॅ क्रय नीति में दी गयी व्यवस्थानुसार एसडीएम को गेहूॅ क्रय,कृषक पंजीयन,सत्यापन व भण्डारण के निमित्त तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इस कार्य में सम्बन्धित तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी द्वारा समन्वय रखा जायेगा तथा तहसील स्तर पर गेहूॅ खरीद सुचारू रूप से सम्पन्न कराने व प्रभावी अनुश्रवण के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी द्वारा सप्ताह में न्यूनतम एक बार बैठक कर गेहूॅ क्रय विशेष रूप से कृषक पंजीकरण व क्रय योजना के सम्बन्ध में किये जाने वाले प्रचार-प्रसार आदि की समीक्षा व अनुश्रवण की जायेगी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि गेहूॅ का समर्थन मूल्य रू0 2275/-कु0 निर्धारित है तथा किसानो को गेहूॅ के मूल्य का भुगतान,उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में 48 घण्टे के अन्दर किया जायेगा। क्रय केन्द्रों पर किसानों द्वारा गेहूॅ की उतराई,सफाई एवं छनाई के मद में रू0 20/-कु0 की दर से किये गये व्यय की प्रतिपूर्ति किसानों को की जायेगी।
इस वर्ष बटाईदार से भी गेहूॅ खरीद की जायेंगी। गेहूॅ विक्रय के लिए प्रति केन्द्र प्रभारी न्यूनतम 20 पंजीकरण प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर अधिकाधिक किसानों का पंजीकरण कराया जायेंगा। इस वर्ष 100 कु0 की सीमा तक गेहूॅ विक्रय के लिए सत्यापन से छूट प्रदान करते हुए प्रति हे0 अनुमानित औसत उत्पादन का 140 प्रतिशत को आधार बनाकर गेहूॅ खरीद की जायेगी।
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से भी गेहूॅ की खरीद की जायेगी। सम्बन्धित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तथा ए0डी0सी0ओ0 गेहूॅ की कटाई व मडाई प्रारम्भ होते ही मोबाइल क्रय केन्द्रों से गेहूॅ खरीद की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। जनपद में प्राइवेट व्यापारी/ट्रेडर्स द्वारा किये जा रहे गेहूॅ खरीद की सतत् निगरानी की जायेंगी।