भरवारी में निर्माण कार्यों में नही रुक रहा कमीशनबाजी का खेल,वार्ड 05 के लोगों में दोयम दर्जे के ईट को लेकर आक्रोश

कौशाम्बी,

भरवारी में निर्माण कार्यों में नही रुक रहा कमीशनबाजी का खेल,वार्ड 05 के लोगों में दोयम दर्जे के ईट को लेकर आक्रोश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास कार्यों में हो रहे निर्माण में कमीशनबाजी का खेल रुक ही नही पा रहा  है,जिसके चलते निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार व उनके लोग बिना किसी भय के नगर पालिका भरवारी में विभिन्न वार्डों में हो रहे विकास के कामों में जमकर धांधली करते देखे जा रहे है और नगर पालिका के जिम्मेदार सिर्फ़ जनता को कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मुह मोड़ ले रहे है।

विकास के कार्यों में धांधली को लेकर भरवारी नगर पालिका अध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है,जिसके चलते ठेकेदारों पर कार्यवाई नही हो पा रही है।मंगलवार को ही नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर के चक माहपुर पांडेमऊ के पुरवा के लोगों ने नगर पालिका के एक ठेकेदार द्वारा लगभग 19 लाख की लागत से पपं हाउस ट्यूबवेल का कमरा दोयद दर्जे की ईट से बनाने का विरोध कर काम रूकवा दिया था। जिसकी शिकायत वार्ड के सभासद ने नगर पालिका के ईओ व जेई समेत अन्य अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचना देकर काम रूकवा दिया था।

वहीं बुधवार को नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 5 गिरधारी लाल मेहता नगर वार्ड के दर्जनों लोगों ने वार्ड में सड़क निर्माण के लिए रखी दोयम दर्जे की ईट को आपस में लड़ाकर देखा तो वो कई टुकड़ों में बंट गयी। हालांकि वार्ड में कई जगहों पर ठेकेदार द्वारा रखी गयी इस ईट की जांच का विडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया में शेयर भी किया और नगर पालिका के जिम्मेदार से कार्यवाही की मांग भी की।

नगर पालिका के वार्ड नम्बर पांच के रहने वाले लोगो का कहना है कि वार्ड में इन दिनों कई जगहों पर निर्माण के लिए ईट ठेकेदार द्वारा रखाई गयी है,जो की बिल्कुल घटिया क्वालिटी की है। आखिर ऐसे ईट से निर्माण होगा तो बनने वाली सड़क कितने दिनों तक चलेगी यह बड़ा प्रश्न है।विकास के कामों को करने के लिए हर महीने लगभग पौने तीन करोड़ रूपया आता है। फिर भी विकास के कामों को ठीक से नही कराया जा रहा है जो काम हो भी रहा है वो कमीशन बाजी‌ के चलते खराब हो रहा है।कुछ लोगों ने आपस में लड़ाकर देखा तो वह कई भागों में बंट गयी। अगर ऐसे ईट से निमार्ण होगा तो मोहल्ले के लोग कामों का बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे ।

पूरे मामले में ईओ भरवारी राम सिंह का कहना है कि इन दिनों नगर पालिका के वार्डो में जो निर्माण कार्य हो रहा है उसकी शिकायते आ रही है,विकास कार्यों में अनदेखी बर्दास्त नही की जायेगी,को ठेकेदार गलत कार्य करेगा जांच के बाद उसका भुगतान रोक दिया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor